scorecardresearch
 

21 से 4 दिन की हड़ताल पर जाएंगे बैंक कर्मचारी

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारी वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर 21 जनवरी से 4 दिन की हड़ताल पर जाएंगे. अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ ‘एआईबीओसी’ के स्टेट सेक्रेटरी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि इससे पहले 7 जनवरी को एक दिन की हड़ताल का निर्णय लिया गया था, लेकिन आश्वासन की वजह से हड़ताल वापस ले ली गई थी.

Advertisement
X

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारी वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर 21 जनवरी से 4 दिन की हड़ताल पर जाएंगे. अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ ‘एआईबीओसी’ के स्टेट सेक्रेटरी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि इससे पहले 7 जनवरी को एक दिन की हड़ताल का निर्णय लिया गया था, लेकिन आश्वासन की वजह से हड़ताल वापस ले ली गई थी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. इस वजह से यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के आह्वान पर 21 जनवरी से 10 लाख से अधिक कर्मचारी-अधिकारी हड़ताल पर जाएंगे.

दीपक कुमार ने कहा कि हमारा प्रयास यह था कि वेतन वृद्धि की मांग को तय समय के भीतर सुलझा लिया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. दो साल से इस संबंध में हम लोग बात कर रहे हैं, फिर अभी तक कुछ नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारियों की वेतन की समीक्षा का मामला 1 नवंबर 2012 से लंबित है.

उन्होंने बताया कि बैंककर्मियों ने मांगें नहीं मानी गईं तो 16 मार्च 2015 से कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

Advertisement
Advertisement