गुजरात के मुख्यमंत्री नेरन्द्र मोदी ने कहा कि भविष्य की पीढ़ियों को ग्लोबल वॉर्मिंग से बचाने के लिए जरूरी है कि लोग ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमालन करें.
कंकरिया कार्निवल के दूसरे संस्करण के उद्घाटन समारोह में मोदी ने कहा कि दुनिया के सामने ग्लोबल वॉर्मिंग आज एक बड़ी समस्या है. समारोह में मोदी ने बताया कि वाहनों के इस्तेमाल में कटौती और सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को बढ़ाने की जरूरत है.