scorecardresearch
 

शराब और पब भारतीय सभ्यता का हिस्सा: BJP विधायक

इन दिनों सियासतदानों के बीच भारतीय संस्कृति को लेकर टीका-टिप्‍पणी करने का सिलसिला तेज हो चला है. गोवा के बीजेपी विधायक विष्णु पाग ने पार्टी लाइन से हटकर कहा है कि शराब और पब भारतीय सभ्यता का हिस्सा हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

इन दिनों सियासतदानों के बीच भारतीय संस्कृति को लेकर टीका-टिप्‍पणी करने का सिलसिला तेज हो चला है. गोवा के बीजेपी विधायक विष्णु पाग ने पार्टी लाइन से हटकर कहा है कि शराब और पब भारतीय सभ्यता का हिस्सा हैं.

Advertisement

विष्णु पाग ने सभ्यता और धर्म के नाम पर शराब और पबों पर पाबंदी लगाने का खुलेआम विरोध किया है. विधायक पाग ने कहा कि 22 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में वो धोती पहनकर महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के मंत्री सुदीन धावलिकर का विरोध करेंगे.

गौरतलब है कि धावलिकर ने गोवा के समुद्री तटों पर लड़कियों के बिकनी पहनने को भारतीय सभ्यता के खिलाफ बताया था. वाग ने पबों में लड़कियों के छोटे कपड़े पहनकर न जाने की धावलिकर की नसीहत का भी विरोध किया है. वाग ने कहा कि वे पूरे विधानसभा सत्र में धोती पहनकर ही जाएंगे. गोवा सरकार में महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी बीजेपी की सहयोगी पार्टी है.

Advertisement
Advertisement