पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उपराज्यपाल किरण बेदी के बीच अदावत जगजाहिर है. मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल की इस रार के अब दिल्ली पहुंचने के संकेत हैं. नारायणसामी सरकार में मंत्री मल्लाडी कृष्णा राव ने मंगलवार को उपराज्यपाल किरण बेदी पर हमला बोला और इसके संकेत दिए.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार एमके राव मुख्यमंत्री नारायणसामी के साथ दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उपराज्यपाल किरण बेदी की शिकायत करेंगे. राव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास किया था. इसके लिए 2019 के बजट में प्रावधान भी किया गया था, लेकिन उपराज्यपाल इसके निर्माण में रोड़े अटका रही हैं.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा पिछले 18 साल से यनाम पीपल्स फेस्टिवल और पुष्प मेले का आयोजन होता आया है. नारायणसामी सरकार के मंत्री ने कहा कि इसका आयोजन पुदुचेरी सरकार का पर्यटन विभाग करता आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस बार उपराज्यपाल ने अधिकारियों को यनाम में इवेंट के आयोजन के लिए योजना से बजट आवंटित नहीं करने का आदेश दिया है.
Malladi Krishna Rao, Puducherry Minister: For past 18 years, Yanam People's Festival and Flower fair has been held on behalf of Puducherry govt's tourism dept. Lt Governor has ordered officials to not allocate funds by planning to not host the event in Yanam this year. (07.01) https://t.co/qyJdKp1XHZ
— ANI (@ANI) January 7, 2020
पहले भी होता रहा है टकराव
मुख्यमंत्री नारायणसामी और उपराज्यपाल किरण बेदी के बीच टकराव होता रहा है. दोनों ही कई दफे सोशल साइट ट्विटर पर भी एक- दूसरे से भिड़ चुके हैं. चंद महीने पूर्व ही मुख्यमंत्री नारायणसामी ने किरण बेदी को दानव बताया था. वह पहले भी उन्हें राक्षस बता चुके हैं.