पुडुचेरी के अरविंदो आश्रम से पांच बहनों के साथ निकाली गई 39 वर्षीय महिला से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला से 18 दिसंबर को उस वक्त गैंगरेप हुआ, जब वह अपनी तीन बहनों और पिता के साथ आत्महत्या का विफल प्रयास करने के बाद बहकर समुद्र के किनारे आ गई थी.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को नजदीकी पिल्लैचावडी गांव से सोमवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक एन रविकुमार ने बताया कि महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि दो लोगों ने उसके साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया और उसकी अंगूठी भी लूट ली. उन्होंने बताया कि विशेष दल ने जांच शुरू की और दोनों को पिल्लैचावडी से गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों ने अपराध और लूटपाट की बात स्वीकार कर ली है.
पुलिस ने लूटी गई अंगूठी बरामद कर ली गई. दोनों आरोपियों को स्थानीय अदालत ने 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बिहार की रहने वाली पांचों बहनों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 17 दिसंबर को आश्रम से निकाल दिया गया था. अगले दिन दो बहनों और उनकी मां ने कथित तौर पर समुद्र में कूदकर आत्महत्या कर ली. तीन अन्य बहनों और उनके पिता भी पुडुचेरी-मरकानम मार्ग पर कलापेट में आत्महत्या के लिए समुद्र में कूदे थे, लेकिन उन्हें स्थानीय मछुआरों ने बचा लिया था और उनका इलाज यहां सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
गौरतलब है कि बहनों और आश्रम न्यास के बीच विवाद साल 2002 का है, जब आश्रम ने मद्रास हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त एक सेवानिवृत्त जिला जज द्वारा जांच के बाद कदाचार के लिए उनमें से एक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की. शीर्ष अदालत ने नौ दिसंबर को उन्हें एक सप्ताह में आश्रम खाली करने और ऐसा नहीं करने पर पुलिस द्वारा उन्हें बाहर निकालने का निर्देश दिया था.
-इनपुट भाषा से