scorecardresearch
 

आश्रम से निकाली गई महिला से गैंगरेप, दो गिरफ्तार

पुडुचेरी के अरविंदो आश्रम से पांच बहनों के साथ निकाली गई 39 वर्षीय महिला से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला से 18 दिसंबर को उस वक्त गैंगरेप हुआ, जब वह अपनी तीन बहनों और पिता के साथ आत्महत्या का विफल प्रयास करने के बाद बहकर समुद्र के किनारे आ गई थी.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पुडुचेरी के अरविंदो आश्रम से पांच बहनों के साथ निकाली गई 39 वर्षीय महिला से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला से 18 दिसंबर को उस वक्त गैंगरेप हुआ, जब वह अपनी तीन बहनों और पिता के साथ आत्महत्या का विफल प्रयास करने के बाद बहकर समुद्र के किनारे आ गई थी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को नजदीकी पिल्लैचावडी गांव से सोमवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक एन रविकुमार ने बताया कि महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि दो लोगों ने उसके साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया और उसकी अंगूठी भी लूट ली. उन्होंने बताया कि विशेष दल ने जांच शुरू की और दोनों को पिल्लैचावडी से गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों ने अपराध और लूटपाट की बात स्वीकार कर ली है.

पुलिस ने लूटी गई अंगूठी बरामद कर ली गई. दोनों आरोपियों को स्थानीय अदालत ने 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बिहार की रहने वाली पांचों बहनों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 17 दिसंबर को आश्रम से निकाल दिया गया था. अगले दिन दो बहनों और उनकी मां ने कथित तौर पर समुद्र में कूदकर आत्महत्या कर ली. तीन अन्य बहनों और उनके पिता भी पुडुचेरी-मरकानम मार्ग पर कलापेट में आत्महत्या के लिए समुद्र में कूदे थे, लेकिन उन्हें स्थानीय मछुआरों ने बचा लिया था और उनका इलाज यहां सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि बहनों और आश्रम न्यास के बीच विवाद साल 2002 का है, जब आश्रम ने मद्रास हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त एक सेवानिवृत्त जिला जज द्वारा जांच के बाद कदाचार के लिए उनमें से एक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की. शीर्ष अदालत ने नौ दिसंबर को उन्हें एक सप्ताह में आश्रम खाली करने और ऐसा नहीं करने पर पुलिस द्वारा उन्हें बाहर निकालने का निर्देश दिया था.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement