इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नाकाम रहे टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस सत्र के तीन काउंटी चैंपियनशिप मुकाबलों में डर्बीशायर के लिए खेलेंगे. इसके लिए उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इजाजत भी मिल गई है.
पुजारा अंग्रेजों के खिलाफ पांच वनडे और एक टी-20 मुकाबले के लिए टीम का हिस्सा नहीं है. पुजारा ने बीसीसीआई से काउंटी क्रिकेट खेलने की अनुमति मांगी थी, जिस पर बोर्ड ने तुरंत सहमति दी.
बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा, 'पुजारा ने एनओसी के लिए आवेदन किया था, बोर्ड ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.'
टेस्ट क्रिकेट में 49.26 का औसत रखने वाले पुजारा ने कहा, 'इस साल मैं ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट इंग्लैंड में खेलना चाहता हूं, सितंबर की शुरुआत में डर्बीशायर के साथ इसकी शुरुआत करूंगा.'
काउंटी के इस सत्र में पुजारा जिन मैचों में मैदान पर उतरेंगे. उनमें 9 से 12 सितंबर के बीच ग्लेमॉर्गन के खिलाफ, 15 से 18 सितंबर के बीच सरे और 23 से 26 सितंबर के बीच लीस्टरशायर के खिलाफ मैच शामिल है.
इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज से एक अभ्यास मैच में डर्बीशायर के खिलाफ पुजारा ने 81 रन की पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद पूरी टेस्ट सीरीज में उन्हें संघर्ष करना पड़ा. 5 मैचों में 22.20 की औसत से उन्होंने 222 रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 55 रन रहा.