scorecardresearch
 
Advertisement

पुलवामा हमले का लंदन में विरोध, पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर नारेबाजी

aajtak.in | 06 जून 2019, 12:51 PM IST

Pulwama martyrs जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहादत देने वाले 40 जवानों को पूरा देश सलाम कर रहा है. आज इन जवानों के पार्थिव शरीर पैतृक आवास पहुंच रहे हैं, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जा रही है. दूसरी तरफ सरकार और जांच एजेंसियां पुलवामा अटैक का जवाब देने के लिए एक्शन प्लान पर मंथन कर रही हैं. शनिवार दोपहर एलओसी के पास धमाका हुआ है. इस धमाके में सेना के एक मेजर शहीद हो गए हैं.

 

4:54 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- ravikant singh



4:54 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- ravikant singh



3:48 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- ravikant singh




3:48 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- ravikant singh




Advertisement
3:10 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- ravikant singh




2:52 AM (6 वर्ष पहले)

बुल्ढाना पहुंचा हेड कांस्टेबल संजय राजपूत का पार्थिव शरीर

Posted by :- ravikant singh
सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल संजय राजपूत का पार्थिव शरीर उनके पैत्रिक जिला बुल्ढाना (महाराष्ट्र) पहुंच गया. उनके परिजनों और गांव-नगर के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.


2:46 AM (6 वर्ष पहले)

ओडिशा पहुंचा हेड कांस्टेबल पीके साहू का पार्थिव शरीर

Posted by :- ravikant singh
पुलवामा हमले में शहीद ओडिशा के हेड कांस्टेबल पीके साहू का पार्थिव शरीर उनके गृहनगर जगतसिंहपुर पहुंच गया. उनके परिजनों और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने श्रद्धांजलि अर्पित की.




11:47 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में लंदन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर भारतियों ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
10:45 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
Advertisement
10:42 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलवामा आतंकी हमले को लेकर एक व्हाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक संदेश पोस्ट करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
9:43 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
8:29 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल और मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल मानेश्वर बसुमतारी को कंधा दिया.  
7:54 PM (6 वर्ष पहले)

जवानों की शहादत पर मना रहे हैं शोक: आतंकी डार के पिता

Posted by :- Vishal Kasaudhan
टीवी टुडे ने आतंकी आदिल डार के पिता और भाई से बात की. डार के पिता ने कहा कि अपने बेटे की मौत के साथ हम सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर भी शोक मना रहे हैं. उनका भी परिवार है. हम उनकी मौतों पर खुश नहीं हैं. हम कश्मीरियों के रूप में उनके दर्द को महसूस कर सकते हैं. भारतीय सेना भी हमारा भाई है, हम भी भाई हैं. उन्होंने कहा कि आदिल पिछले साल मार्च में गायब हो गया था. हमें पिछले एक साल से उसके ठिकाने का कोई पता नहीं था. हमने सोशल मीडिया पर पता चला कि वह आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया है.
7:41 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और पुलवामा हमले के बाद राज्य में वर्तमान कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. 
Advertisement
7:39 PM (6 वर्ष पहले)

मुंबई के CCI से हटाई जाएगी इमरान खान की तस्वीर

Posted by :- Vishal Kasaudhan
मुंबई का प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) जिसमें ब्रेबोर्न स्टेडियम है, उसने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान के तस्वीर को अपने यादगार संग्रह से हटाने का फैसला किया है.
7:23 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
भोपाल में सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैंडल मार्च निकाला. 
6:51 PM (6 वर्ष पहले)

पाकिस्तान के मंत्री ने दिया बड़ा बयान

Posted by :- Vishal Kasaudhan
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि कश्मीर एक उच्च सैन्य क्षेत्र है, ऐसे माहौल में शांति की बातचीत नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी समूहों के खिलाफ बहुत कड़ी कार्रवाई कर रहा है. हम भारत की मदद करने के लिए तैयार हैं. हर
हर बात के लिए पकिस्तान पर दोष मढ़ना गलत है.
6:44 PM (6 वर्ष पहले)

पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

Posted by :- Vishal Kasaudhan
जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. शाम 4 बजे पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई. इस फायरिंग में सेना का एक जवान घायल हो गया. भारतीय सेना ने जोरदार और प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की.
5:13 PM (6 वर्ष पहले)

LOC के पास धमाका, मेजर शहीद

Posted by :- Rahul Vishwakarma
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शनिवार दोपहर एलओसी के पास धमाका हुआ है. इस धमाके में सेना के एक मेजर शहीद हो गए हैं. धमाका कैसे हुआ, इसका अभी पता नहीं चल सका है.
Advertisement
4:58 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पहुंचे हैं.
4:55 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
पुलवामा हमले में शहीदों के परिजनों को अमिताभ बच्चन 2.47 करोड़ रुपये देंगे. इससे हर परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
4:38 PM (6 वर्ष पहले)

भरोसा देता हूं कि हर आंसू का जवाब लिया जाएगा

Posted by :- Vishal Kasaudhan
महाराष्ट्र के धुले में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक देश के नाते हमारा काम यहीं से शुरु होता है. जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उनके परिवार के साथ हम हमेशा खड़े रहें. ये संयम का समय है, संवेदनशीलता का समय है, ये शोक का समय है, लेकिन हर परिवार को मैं ये भरोसा देता हूं कि हर आंसू का जवाब लिया जाएगा. 
4:06 PM (6 वर्ष पहले)

नायडू का शहीदों के परिजनों को मदद राशि देने का ऐलान

Posted by :- Ajit Tiwari
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि पूरा देश बहादुर सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर दुखी है. उनके दुख की घड़ी में, हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम गहरी सहानुभूति व्यक्त करते हुए शहीदों के परिवारों को 5 लाख रुपये मदद राशि देने का ऐलान करते हैं.


3:30 PM (6 वर्ष पहले)

राज्यवर्धन राठौड़ का बड़ा बयान

Posted by :- Javed Akhtar
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एक शहीद जवान के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे. यहां उनसे लोगों ने पूछा कि पाकिस्तान का क्या होगा. यही सवाल जब राठौड़ से आजतक ने किया तो जवाब में उन्होंने कहा, 'आर्थिक कदम उठा लिए हैं. सैन्य कदम जो कर रहे हैं वो न आपको पता लगेगा न पाकिस्तान को. वो होगा.'
Advertisement
3:12 PM (6 वर्ष पहले)

शहीद पिता को मुखाग्नि देकर बेहोश हो गई बेटी

Posted by :- Javed Akhtar
कन्नौज में शहीद जवान प्रदीप सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया गया. सुखसेनपुर के ग्राम अमान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. शहीद जवान की 10 साल की बेटी सुप्रिया यादव ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. मुखाग्नि देने के बाद शहीद की बेटी बेहोश हो गई. इस दौरान प्रदेश सरकार के कई मंत्री और पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

2:59 PM (6 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी ने की शहीद के पिता से बात

Posted by :- Javed Akhtar
प्रियंका गांधी वाड्रा ने चन्दौली के शहीद अवधेश कुमार यादव के पिता हरिकेष यादव से फोन पर बात की है. प्रियंका गांधी और राजबब्बर ने शहीद के पिता से बात उन्हें हिम्मत रखने के लिए कहा. साथ ही यह भी कहा कि किसी भी जरूरत में हम मदद के लिए तैयार हैं.

1:41 PM (6 वर्ष पहले)

गांव पहुंचा शहीद अश्वनी का पार्थिव शरीर

Posted by :- Javed Akhtar
सीआरपीएफ कांस्टेबल अश्वनी का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया. उनका गांव मध्य प्रदेश के जबलपुर क्षेत्र में है. इस मौके बड़ी तादाद में लोग जमा हुए और शहीद अश्वनी के शौर्य को सलाम किया.
1:15 PM (6 वर्ष पहले)

हुर्रियत नेताओं को सुरक्षा की जरूरत नहीं

Posted by :- Javed Akhtar
पश्चिम यूपी के शामली में शहीद अमित कुमार की अंतिम यात्रा में विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि हुर्रियत नेताओं को सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है. वीके सिंह ने यह भी बताया कि सरकार ने हमले के खिलाफ अलग-अलग रणनीति बनाई है, जिसमें ये एक कदम है.
12:41 PM (6 वर्ष पहले)

विदेश मंत्रालय पहुंचे उच्चायुक्त अजय बिसारिया

Posted by :- Javed Akhtar
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया दिल्ली आ गए हैं. यहां वह विदेश मंत्रालय पहुंचे हैं. यहां वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं से उनकी मुलाकात होगी, जिसमें संभवत: पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तान के प्रति रुख को लेकर चर्चा हो सकती है.
Advertisement
12:37 PM (6 वर्ष पहले)

चीन ने जताया दुख

Posted by :- Javed Akhtar
चीन के विदेश मंत्री ने पुलवामा हमले पर शोक संदेश भेजा है. विदेश मंत्री वांग यी ने भारतीय विदेश मंत्रालय को भेजे गए संदेश में कहा है कि वह पुलवामा सुसाइड अटैक के बारे में जानकार हैरान हैं. उन्होंने कहा कि वह चीन सरकार की तरफ से इस घटना पर दुख जाहिर करते हैं और पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हैं.

11:07 AM (6 वर्ष पहले)

मुंबई में रोकी गई ट्रेन

Posted by :- Javed Akhtar
मुंबई में पुलवामा हमले के विरोध में ट्रेन रोक दी गई है. यहां नालासोपारा में बड़ी तादाद में लोग रेलवे ट्रैक पर आ गए और ट्रेन रोक दी.
10:42 AM (6 वर्ष पहले)

गृहमंत्री के घर बैठक

Posted by :- Javed Akhtar
सर्वदलीय बैठक से पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर बड़ी बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में गृह सचिव राजीव बाबा के साथ गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि गृह सचिव राजीव गौबा उस रिपोर्ट से गृहमंत्री को अवगत करा रहे हैं, जो अटैक के बाद सीआरपीएफ ने दी है.
10:30 AM (6 वर्ष पहले)

बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

Posted by :- Javed Akhtar
शहीद कांस्टेबल रतन ठाकुर और हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिन्हा के पार्थिव शरीर बिहार पहुंच गए हैं. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
9:40 AM (6 वर्ष पहले)

शहीद मोहन लाल को नमन

Posted by :- Javed Akhtar
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीआरपीएफ जवान मोहन लाल की शहादत को सलाम किया. सीआरपीएफ में ASI रहे मोहन लाल के पार्थिव शरीर को नमन करने बीजेपी समेत कांग्रेस नेता और बड़े अधिकारी भी पहुंचे.

Advertisement
8:52 AM (6 वर्ष पहले)

शहीद रोहिताश का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा

Posted by :- Javed Akhtar
शहीद रोहिताश लांबा का पार्थिव शरीर भी उनके गांव गोविंदपुरा पहुंच गया है. रोहिताश का परिवार राजस्थान के जयपुर स्थित गोविंदपुरा में रहता है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाना है.
8:49 AM (6 वर्ष पहले)

शहीद रमेश का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा

Posted by :- Javed Akhtar
सीआरपीएफ जवान शहीद रमेश यादव का पार्थिव शरीर वाराणसी के तोफापुर गांव पहुंचा. हाथों में तिरंगा लिए हजारों की भीड़ शहीद रमेश यादव की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे हैं.
8:03 AM (6 वर्ष पहले)

भारत के साथ अमेरिका

Posted by :- Javed Akhtar
पुलवामा हमले पर अमेरिका ने भारत के रुख का समर्थन किया है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बॉल्टन ने कहा है कि आत्मरक्षा करना भारत का अधिकार है.

7:56 AM (6 वर्ष पहले)

सऊदी किंग ने टाला पाकिस्तान दौरा

Posted by :- Javed Akhtar
सऊदी अरब के किंग मोहम्मद बिन सलमान ने अपना पाकिस्तान दौरा टाल दिया है. अब वह 17 फरवरी को पाकिस्तान के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. जबकि तय कार्यक्रम के मुताबिक, उन्हें आज यानी 16 फरवरी को इस्लामाबाद पहुंचना था. बता दें कि सऊदी ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की भी निंदा की है.
7:56 AM (6 वर्ष पहले)

एक्शन के लिए सर्वदलीय बैठक

Posted by :- Javed Akhtar
आतंक के खिलाफ देश के सभी राजनीतिक दल एक साथ नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को सरकार और सेना के साथ एकजुट होने वाले बयान के बाद आज सभी दल एक बैठक में शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में इस बात पर आम सहमति बन सकती है कि पाकिस्तान को किस अंदाज में जवाब दिया जाए. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे.
Advertisement
Advertisement