सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने घोषणा की है कि वह इस बार पुलवामा में आतंकी हमले के चलते अपनी शादी की सालगिरह नहीं मनाएंगे. वाड्रा ने कहा कि वह ऐसा शहीदों के प्रति सम्मान में कर रहे हैं. रॉबर्ट और प्रियंका की शादी 18 फरवरी 1997 में हुई है.
रॉबर्ट ने इस बारे में सोमवार को एक फेसबुक पोस्ट लिखी और उसमें अपनी और प्रियंका गांधी की तस्वीर पोस्ट की. इस पोस्ट में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की फोटो भी है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए लोगों के परिजनों के प्रति उनकी सहानुभूति है. उन्होंने शहीदों के परिजनों को अपना सलाम भी भेजा है.
इससे पहले कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पुलवामा हमले के बाद अपने कार्यक्रमों को कुछ दिनों के लिए टालने का ऐलान किया था. उनकी बहन प्रियंका गांधी ने भी लखनऊ में होने वाली अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को टाल दिया था. प्रियंका ने कहा था कि पुलवामा में हुए हमले के कारण देश शोक में है और ऐसे माहौल में राजनीति की बात करना ठीक नहीं रहेगा. वहीं, राहुल गांधी ने कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि विपक्ष इस मामले में सरकार और सेना के साथ खड़ा है.
बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा इन दिनों बीकानेर जमीन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के मामले में ईडी की पूछताछ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनसे दिल्ली और जयपुर में पूछताछ हुई थी. उनके अलावा प्रियंका गांधी भी इन दिनों मुख्यधारा की राजनीति में आने के बाद से सुर्खियों में हैं. उन्हें पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए उतारा है और पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान दी गई है.
रॉबर्ट वाड्रा से हो रही पूछताछ को प्रियंका ने राजनीति से प्रेरित करार दिया है. पत्रकारों के सवाल पूछने पर उन्होंने कहा है कि आपको सब पता है. आप जानते ही हैं कि यह क्यों हो रहा है. इसके अलावा वह अपने पति से ईडी की पूछताछ के दौरान उनसे मिलने लखनऊ दौरे से जयपुर गई थीं और फिर अगले दिन वापस लखनऊ आई थीं. दिल्ली में ईडी के कार्यालय में हुई पूछताछ के दौरान भी वह वाड्रा को छोड़ने ईडी के दफ्तर तक गई थीं.