scorecardresearch
 

पुणे: फार्म हॉउस में पार्टी मना रहे 350 छात्र गिरफ्तार, शराब जब्‍त

पुणे के नजदीक थिउर इलाके में स्थित एक फार्म हाउस में बिना उचित अनुमति के कथित तौर पर ‘फ्रेंडशिप डे’ पार्टी आयोजित करने के लिए पुलिस ने सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट के करीब 350 छात्रों को हिरासत में लिया है’.

Advertisement
X

Advertisement

पुणे के नजदीक थिउर इलाके में स्थित एक फार्म हाउस में बिना उचित अनुमति के कथित तौर पर ‘फ्रेंडशिप डे’ पार्टी आयोजित करने के लिए पुलिस ने सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट के करीब 350 छात्रों को हिरासत में लिया है’.

कुछ महिलाओं समेत छात्रों ने रविवार रात आयोजित इस पार्टी में शराब का भी सेवन किया था’ हिरासत में लिए गए छात्रों की बंबई निषेध अधिनियम के प्रावधानों के तहत रक्त में शराब के स्तर का पता लगाने के लिए चिकित्सकीय जांच की जा रही है’.

संपर्क किए जाने पर संस्थान की निदेशक डा. विद्या यरवदेकर ने कहा कि छात्रों ने हॉस्टल अधिकारियों से रात में देर तक बाहर रहने की अनुमति मांगी थी लेकिन वे संस्थान के अधिकारियों की ओर से निर्धारित की गई समय सीमा के भीतर लौटने में विफल रहे’.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि यह ‘रेव’ पार्टी नहीं थी जिसमें मादक पदार्थों का सेवन किया जाता है’. यरवदेकर के अनुसार फार्म हाउस में हिरासत में ली गईं लड़कियों को पुलिस ने रिहा कर दिया’.इस घटना में शामिल छात्र सिंबायोसिस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं’. यरवदेकर ने कहा कि घटना की जांच के लिए आंतरिक जांच कराई जाएगी’.

Advertisement
Advertisement