scorecardresearch
 

पुणे: जर्मन बेकरी में धमाके के पीछे था अलकायदा

पुणे के जर्मन बेकरी में हुए धमाके के पीछे क्या अलकायदा का हाथ था. अलकायदा आतंकी के एक वीडियो रिलीज में यही दावा किया गया है.

Advertisement
X

पुणे के जर्मन बेकरी में हुए धमाके के पीछे क्या अलकायदा का हाथ था. अलकायदा आतंकी के एक वीडियो रिलीज में यही दावा किया गया है.

Advertisement

अलकायदा के नंबर 3  मुस्तफा अल याजिद के नाम से सामने आए एक वीडियो में अलकायदा आतंकी य़ाजिद का दावा है कि पुणे में धमाके अलाकायदा के कश्मीर कमांडर इल्यास कश्मीरी ने कराए और इस धमाके के लिए इस्लाम के दुश्मनों से बदला लिया गया.

इस खबर का खुलासा भारत की रिसर्च एंड एनैलिसिस विंग रॉ के हवाले से हुआ है क्योंकि ये वीडियो रॉ के ही हाथ लगा है.

आपको बता दें पिछले 22 मई को पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में हुए ड्रोन हमले में अलकायदा का नंबर 3 मुस्तफा अल याजिद मारा जा चुका है. रॉ के हाथ लगा वीडियो याजिद की मौत से पहले का है.

Advertisement
Advertisement