आजतक ब्यूरो
मुंबई
पुणे का हमला लश्कर की ही साज़िश है. इस बारे में कोलकाता पुलिस की एस टी एफ के एडिश्नल कमिश्नर राजीव कुमार ने बयान दिया है.
राजीव कुमार ने जानकारी दी है कि कुछ दिनों पहले कोलकाता में पकड़े गए लश्कर के आतंकी के पास से एक CD मिली थी. इस CD में पुणे के ओशो आश्रम और एक यहूदी मंदिर की तस्वीरें थीं.
पूछताछ में कोलकाता पुलिस के मुताबिक़ लश्कर के इस आतंकी ने बताया था कि उसके निशाने पर ये सभी ठिकाने हैं.