केंद्र सरकार पुणे ब्लास्ट की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने पर विचार कर रही है.
पुणे ब्लास्ट की जांच में अब तक कोई ठोस नतीजा न निकलने के बाद सरकार एनआईए से जांच करवा सकती है. इस बारे में एक हफ्ते के अंदर ठोस निर्णय लिया जा सकता है.
गौरतलब है कि पुणे विस्फोट की जांच कर रही टीम सीसीटीवी फुटेज के जरिए 3 वैसे लोगों की पहचान का दावा कर चुकी है, जिन पर इस हमले को अंजाम देने का संदेह है. सीसीटीव के जरिए हमलावरों की कद-काठी, बालों की बनावट आदि से संबंधित अहम जानकारी हासिल की गई है. जांच टीम ने उस दुकान की भी पहचान कर ली है, जहां से हमलावरों से विस्फोट करने के लिए बैग खरीदा था. इस दुकानदार और जर्मन बेकरी के वेटर से से भी जानकारी जुटाई जा रही है. इसी माह 13 तारीख को हुए ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है.