scorecardresearch
 

पुणे ब्‍लास्‍ट: मृतकों की संख्‍या बढ़कर 13 तक पहुंची

जर्मन बेकरी में हुए विस्फोटों में घायल हुए दो और लोगों की मौत हो जाने के बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 13 पहुंच गयी है. मरने वालों में एक सूडानी नागरिक भी शामिल है.

Advertisement
X

जर्मन बेकरी में हुए विस्फोटों में घायल हुए दो और लोगों की मौत हो जाने के बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 13 पहुंच गयी है. मरने वालों में एक सूडानी नागरिक भी शामिल है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सूडानी छात्र की पहचान अमजद इलगाजोली के रूप में हुई है. कल रात उसने बुधरानी अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसके अलावा विस्फोट में घायल हुए एक अन्य व्यक्ति अतुल अनाप ने भी केईएम अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्होंने बताया कि अनाम रिलायंस कम्युनिकेशन का कर्मचारी था.

पुलिस के अनुसार इस महीने की 13 तारीख को हुए विस्फोट में अमजद सहित तीन विदेशी मारे जा चुके हैं. अन्य दो विदेशियों में इतालवी महिला नादिया मासेरिनी और इरानी नागरिक एस एस खानी शामिल है. अमजद वादिया कालेज का छात्र था

कोरेगांव पार्क क्षेत्र में स्थित जर्मन बेकरी में हुए इस धमाके में कम से कम पचास लोग घायल हो गए थे.

Advertisement
Advertisement