पुणे के किलर ड्राइवर संतोष माणे को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है. अदालत ने 3 अप्रैल को ही संतोष माने को दोषी करार दिया था और ये दलील खारिज कर दी थी कि माने की वारदात के वक्त मानसिक हालत ठीक नहीं थी.
महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम का ड्राइवर संतोष माणे पिछले साल जनवरी में पुणे के डिपो से बस लेकर भागा था और कई लोगों को कुचल दिया था. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी और 37 लोग घायल हो गए थे.
संतोष माणे ने करीब 40 गाडि़यों को टक्कर मारी थी, जिससे बेहद गंभीर हादसा हुआ. दुर्घटना के आधे घंटे बाद उसे शहर के नीलायम थियेटर के पास गिरफ्तार कर लिया गया था.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके से जान बचाकर भाग रहे कई लोगों को बस चालक ने टक्कर मार दी थी.