scorecardresearch
 

पुणे: पूर्व बाउंसर ने कॉलेज छात्रा से किया रेप, गिरफ्तार

पुणे के रेंज हिल्‍स इलाके में 18 वर्षीय छात्रा के साथ हुई घटना ने यहां भी महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है. सोमवार रात एक प्रीमियर कॉलेज की छात्रा के साथ 32 साल के युवक नॉवल जोसेफ ने बलात्‍कार किया. दोषी युवक बाउंसर रह चुका है. फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त में है.

Advertisement
X

पुणे के रेंज हिल्‍स इलाके में 18 वर्षीय छात्रा के साथ हुई घटना ने यहां भी महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है. सोमवार रात एक प्रीमियर कॉलेज की छात्रा के साथ 32 साल के युवक नॉवल जोसेफ ने बलात्‍कार किया. दोषी युवक बाउंसर रह चुका है. फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त में है.

Advertisement

बुंदगार्डन पुलिस स्‍टेशन के क्राइम इंस्‍पेक्‍टर एस बी निकम के अनुसार, 'पीड़ित लड़की और उसका परिवार कई सालों से विदेश में थे, वे कुछ महीने पहले ही पुणे शिफ्ट हुए और लड़की ने एक कॉलेज में बीए कोर्स में एडमिशन लिया.'

पुलिस के मुताबिक, लड़की अपनी मां को सोमवार रात 11 बजे एक हॉस्पिटल में छोड़कर एक टू-व्‍हीलर पर वापस आ रही थी. वहां से उसे किसी दूसरे कॉलेज में अपनी दोस्‍त से मिलने जाना था. पुणे रेलवे स्‍टेशन के पास मोटरसाइकिल पर जा रहे आरोपी ने लड़की को इशारा किया कि उसका कुछ सामान गिर गया है. वो सामान चेक करने के लिए रुकी. लड़की कुछ हद तक रास्‍ता भी भटक चुकी थी और उसके फोन की बैटरी भी खत्‍म हो चुकी थी. लड़की ने आरोपी से एक कॉल करने के लिए उसका फोन मांगा. अपनी दोस्‍त से बात करने के बाद लड़की ने आरोपी से रास्‍ता समझने की कोशिश की. आरोपी ने उसे रेंज हिल्‍स तक का रास्‍ता दिखाने का प्रस्ताव दिया. पर खड़की स्‍टेशन के पास बने पुल से मुड़ने के बाद लड़की को लगा कि यह काफी सुनसान रास्‍ता है. इस पर आरोपी ने कहा कि यह शॉर्टकट है. जब लड़की ने जाने से मना कर दिया तो वह उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. आरोप है कि वहीं उसने लड़की से रेप किया.

Advertisement

इस घटना के बाद लड़की रात एक बजे जैसे-तैसे नजदीकी पेट्रोल पंप तक पहुंची. पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि दोषी ने उसकी तस्‍वीरें भी ली थी. डीसीपी सुधाकर पथारे ने बताया कि दोषी उनकी गिरफ्त में है और मामले की जांच चल रही है.

Advertisement
Advertisement