scorecardresearch
 

पुणे: निजी अस्पतालों के खिलाफ आपराधिक शिकायत

पुणे में स्वाइन फ्लू के कारण हुई पहली मौत के मामले में मृत किशोरी रीदा शेख के परिवार के सदस्यों ने पुलिस के समक्ष 2 निजी अस्पतालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
X

पुणे में स्वाइन फ्लू के कारण हुई पहली मौत के मामले में मृत किशोरी रीदा शेख के परिवार के सदस्यों ने गुरुवार को पुलिस के समक्ष 2 निजी अस्पतालों के निदेशकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की.

एक डॉक्‍टर के खिलाफ भी शिकायत
जहांगीर और रूबी हाल अस्पतालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गयी है. इन अस्पतालों के खिलाफ चिकित्सकीय लापरवाही की शिकायत है और उसमें जहांगीर अस्पताल के एक चिकित्सक डॉ. संजय अग्रवाल का भी नाम है. उल्लेखनीय है कि इसी अस्पताल में 14 वर्षीय रीदा की 3 अगस्त को मृत्यु हो गयी थी.

मौत के पीछे लापरवाही
रीदा की रिश्तेदार आयशा शेख के वकील आसिफ लैंपवाला ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘पुलिस मामले की जांच करेगी और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मुआवजे और माफी के लिए हम उपभोक्ता अदालत में भी अलग से मामले दर्ज करेंगे. हमारा कहना है कि मौत के पीछे लापरवाही ही मुख्य मुद्दा है.’’

Advertisement
Advertisement