आपको जानकर हैरत होगी कि पुणे की जर्मन बेकरी में हुए विस्फोट मामले का दोषी हिमायत बेग औरंगाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहा है. स्थानीय दल बहुजन मुक्ति पार्टी के राहुल मकरे ने बुधवार को यहां यह घोषणा की.
एडवोकेट मकरे ने आरोप लगाया कि एनआईए ने बेग को क्लीन चिट दे दी थी, लेकिन महाराष्ट्र एटीएस ने उसे झूठा फंसा दिया. मकरे ने कहा कि हजारों मुसलमान युवक झूठे आरोपों में जेल की सजा काट रहे हैं. उन्होंने बताया कि बेग ने नामांकन भरने के लिए अदालत से इजाजत मांगी है.
पुणे की एक अदालत 18 अप्रैल 2013 को हिमायत बेग को फांसी की सजा सुना चुकी है.