दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने शुक्रवार को अपने डूडल को बाल दिवस के रंग में रंग दिया है. यह डूडल पूरी तरह असम राज्य को समर्पित है, जिसके पीछे एक खास वजह है. मंगलयान पर गूगल ने बनाया डूडल
गूगल ने इस साल बाल दिवस एक अलग अंदाज में मनाने का फैसला लिया है. इस क्रम में उसने 'डूडल फॉर गूगल' प्रतियोगिता के छठे संस्करण की विजेता पुणे की वैदेही रेड्डी द्वारा तैयार किए गए डूडल का प्रयोग किया है. वैदेही को 12 प्रतिभागियों के बीच से चुना गया है.
वैदेही ने 'प्राकृतिक व सांस्कृतिक स्वर्ग-असम' पर एक पेंटिंग बनाई है और यही पेंटिंग 14 नवंबर को डूडल पर नजर आ रही है. बाल दिवस का यह डूडल आपको पूर्वोत्तरी राज्य असम के खूबसूरत सीन की याद दिलाता है. डूडल में असम का समृद्ध वन्य-जीवन, शेर, एक सींग वाला गैंडा नजर आ रहा है. इसके अलावा इसमें बांस के पेड़ और चायपत्ती की थैली भी उकेरी गई है, जो असम राज्य की विशेषताएं हैं. इसमें एक महिला भी नजर आ रही है, जो क्षेत्रीय नृत्य बिहू की वेशभूषा में हैं.
गौरतलब है कि डूडल फॉर गूगल प्रतियोगिता पहले पहले साल 2009 में शुरू की गई थी. वहीं, पूरे भारत में भी बाल दिवस के मौके पर जगह-जगह कार्यक्रम हो रहे हैं. बच्चों की प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं.
- इनपुट IANS