scorecardresearch
 

पुणेः एलपीजी के टैंकर में आग लगने से ज़ोरदार धमाका, दो मरे

पुणे के पास एलपीजी के एक टैंकर में आग लगने से ज़ोरदार धमाका हुआ.  इस हादसे में दो लोगों के मरने की ख़बर है, जबकि टैंकर की चपेट में आने से कई गाड़ियां राख हो गईं.

Advertisement
X

Advertisement

पुणे के पास एलपीजी के एक टैंकर में आग लगने से ज़ोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में दो लोगों के मरने की ख़बर है, जबकि टैंकर की चपेट में आने से कई गाड़ियां राख हो गईं.

पुणे के पास मालवाड़ी के लोगों की रात आग की इन्हीं लपटों के बीत गुजरी. यहां एलपीजी का एक टैंकर अचानक धमाके के साथ फटा और फिर देखते ही देखते आस-पास खड़ी कई गाड़ियां धू-धू कर जलने लगीं. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती, तब तक एलपीजी टैंकर के परखच्चे उड़ चुके थे.
 
चश्मदीदों का आरोप, टल सकता था हादसा
चश्मदीदों का आरोप है कि अगर पुलिस ने वक्त रहते ध्यान दिया होता, तो ये हादसा टल सकता था. जिस मालवाड़ी-तालेगांव रोड पर ये हादसा हुआ, उसे चौड़ा बनाने का काम चल रहा है, जिस वजह से यहां पहले भी हादसे होते रहे हैं. हालांकि इतनी बड़ी तबाही यहां पहली बार आई.

Advertisement
Advertisement