शहर के एक नामी डाक्टर डॉ. रंजीत जगताप की 22 वर्षीय बेटी ने मंगलवार शाम अपनी मर्सिडीज कार से 12 लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में घायल दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस ने अदिति जगताप नामक इस युवती को गिरफ्तार कर लिया है. अदिति इंटीरियर डेकोरेशन में थर्ड ईयर की छात्रा है. घटना से नाराज लोगों ने पथराव कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस के मुताबिक युवती किसी तरह के नशे में नहीं थी.
यह घटना शाम साढ़े सात बजे हुई जब अदिति अपने दोस्तों से मिलने सालुके विहार जा रही थी. इसी दौरान एक महिला से टक्कर के बाद घबराकर अदिति कार लेकर भागी और तीन मोटरसाइकिलों समेत कई ऑटो से भिड़ गई. बाद में एक बस से टकराकर कार रुक गई.