पंजाब में संगरूर के एक पेपर मिल में ब्लास्ट से 5 मजदूरों की मौत हो गई.
विस्फोट शनिवार सुबह हुआ, जिसके बाद मिल व आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में 10 मजदूर गंभीर रूप में जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है. मामले की जांच जारी है.