scorecardresearch
 

पंजाब: फिरोजपुर से पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

पंजाब के फिरोजपुर के कस्बा ममदोट में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी शख्स भारत में घुसपैठ की अवैध कोशिश कर रहा था.

Advertisement
X
फिरोजपुर में पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
फिरोजपुर में पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement

पंजाब के फिरोजपुर के कस्बा ममदोट में एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा गया है. भारत-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिये को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात घुसपैठिया भारत की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था.

इस दौरान बीएसएफ की 118 बटालियन के जवानों ने पकड़ लिया. बीएसएफ अधिकारियों की पूछताछ में पाकिस्तानी घुसपैठिये ने बताया कि उसका नाम याकूब है और वह टोबा टेक सिंह के रजाक गांव का रहने वाला है.

इससे पहले सेना के इंटेलिजेंस विभाग और सैन्य पुलिस ने मिलकर शनिवार को ही हरियाणा के हिसार से कैंट इलाके से 3 जासूसों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रागीब, मेहताब और खालिद के रूप में हुई है. मेहताब मुजफ्फरपुर का रहने वाला है, वहीं खालिद शामली का रहने का वाला है.

Advertisement

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी एक सप्ताह पहले ही कैंट इलाके में आए थे. कैंट इलाके में मेस बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है, इसी के लिए एक सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लेबर के तौर पर आरोपियों को हायर किया था.

आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन और कुछ फोटोग्राफ बरामद हुए हैं. तीनों आरोपी व्हाट्सएप्प के जरिए कॉल और वीडियो कॉल करके पाकिस्तानी जासूसों से बातचीत करते थे.

सेना को इस बात की प्रारंभिक जानकारी मिली है. आरोपियों के मोबाइल से सैन्य गतिविधियों की वीडियो क्लिप्स भी बरामद किए गए हैं. गुरुवार को तीनों आरोपियों को देर रात गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Advertisement