scorecardresearch
 

पंजाब सरकार की एजेंसी ने खरीदा खराब गेहूं

इस साल जून में पंजाब सरकार की एजेंसी द्वारा खरीदे गए गेहूं में से 244 बोरियों में मिट्टी और खराब गेहूं मिला.

Advertisement
X

Advertisement

इस साल जून में पंजाब सरकार की एजेंसी द्वारा खरीदे गए गेहूं में से 244 बोरियों में मिट्टी और खराब गेहूं मिला.

राज्यसभा में कृषि, उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री शरद पवार ने शोभना भरतिया के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार, 24 जून को पंजाब राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (पनसुप) द्वारा खरीदे गए गेहूं में से 244 बोरियों में मिट्टी और खराब गेहूं पाया गया था.

उन्होंने एफसीआई का हवाला देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने पनसुप के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया और मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है.

पवार ने बताया कि पनसुब, मार्कफेड, पीएसडब्ल्यूसी की ओर से मंडियों से खरीदी गई 50 हजार बोरियों में से 760 बोरियों में घटिया गुणवत्ता का खाद्यान्न था। इन बोरियों में 49 फीसदी से 55.20 फीसदी तक अकार्बनिक तत्व पाए गए थे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इन दोनों मामलों की जांच की जा रही है. राज्य सरकारें एफसीआई और अपनी एजेंसियों के जरिये केंद्रीय पूल के लिए खाद्यान्न खरीदती हैं.

Advertisement
Advertisement