खबर है कि पंजाब के गुरदासपुर में शुक्रवार को हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तान से भारत में घुसे थे. हम आपको सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बताते हैं कि आतंकी किस तरह पाकिस्तान से गुरदासपुर तक पहुंचे और इस वारदात को अंजाम दिया.
रात 3 से 3:30 बजे: आतंकी पाकिस्तान से नरोट जमाल सिंह-पहाड़पुर पोस्ट से भारत में घुसे.
सुबह 4 बजे: 3 से 4 आतंकी यहां से दीनानगर मार्केट के लिए बस में सवार हुए. दीनानगर, नरोट जमाल सिंह पोस्ट से लगभग 30 किलोमीटर दूर है.
सुबह 5:30 बजे: आतंकी तारागढ़ मोड़ के पास बस से उतरे, जो दीनानगर मार्केट से एक किलोमीटर दूर है. इसके बाद आतंकियों ने एक आदमी को उसकी मारुति 800 कार के साथ किडनैप किया और दीनानगर पुलिस स्टेशन पर हमला बोल दिया .