पाकिस्तान में आयी अब तक की सबसे भयावह बाढ़ का पानी केन्द्रीय पंजाब प्रांत में भी घुस गया. बाढ़ का पानी आ जाने से कई मकान तबाह हो गए और फसलें बर्बाद हो गयीं जबकि मरने वालों की संख्या भी 79 तक पहुंच गयी.
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि बाढ़ का पानी दक्षिण सिंध तक फैल सकता है जो अब तक कमोबेश बाढ़ से प्रभावित नहीं हुआ है.
पश्चिमोत्तर में भारी तबाही मचाने के बाद बाढ़ के पानी ने सबसे ज्यादा आबादी वाले पंजाब प्रांत के शहरों और गांवों में अपना तांडव दिखाना शुरू किया है.
मुजफ्फरगढ़ में नाव के पलट जाने से 10 लोग मारे गए. अधिकारियों के मुताबिक, प्रांत में बाढ़ के कारण मरने वालों की तादाद 79 हो गयी है.
पाकिस्तान में आयी यह बाढ़ 1929 के बाद आयी सबसे भयावह बाढ़ है. बाढ़ ने अब तक कुल 1500 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है जबकि इसमें 32 लाख लोग बेघर हो गए हैं.