भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान आज भटिंडा वायु सैनिक अड्डे से करीब 10 किलोमीटर दूर पंजाब के मुक्तसर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक युवा पायलट की मृत्यु हो गई.
8 विमान हुए इस साल दुर्घटनाग्रस्त
वायु सेना के एक प्रवक्ता ने दिल्ली में बताया कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट मनु अखोरी ने भटिंडा के वायु सैनिक अड्डे से एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी और वह अड्डे की तरफ लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ. इस साल दुर्घटनाग्रस्त हुआ वायु सेना का यह आठवां विमान है और दुर्घटना में पायलट की मौत का यह पांचवां मामला है.
कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश
मुक्तसर के उपायुक्त रजत अग्रवाल ने कहा कि विमान दोपहर दो बजकर 17 मिनट पर मुक्तसर-भटिंडा मार्ग पर स्थित भिसियाना गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वायु सेना के प्रवक्ता ने कहा कि घटना के मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है. इस साल मिग.21 की यह तीसरी दुर्घटना है. वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस तथा प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए.