scorecardresearch
 

इस बैंक के ATM से 5 से अधिक बार ट्रांजेक्शन पर कटेगा पैसा

पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को जारी नोटिस में कहा, "पीएनबी एटीएम से पीएनबी ग्राहकों के लिए मुफ्त लेन-देन की संख्या और मुफ्त लेनदेन से अधिक लेनदेन पर शुल्क संशोधित किए गए हैं. 1 अक्टूबर 2017 से संशोधित शुल्क लागू होंगे.

Advertisement
X
पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से 5 बार से ज्यादा पैसे निकालने पर लगेगा चार्ज
पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से 5 बार से ज्यादा पैसे निकालने पर लगेगा चार्ज

Advertisement

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहकों को एटीएम से महीने में 5 बार से ज्यादा लेन-देन करने पर पैसे देने होंगे. यह नियम अक्टूबर महीने से लागू होगा.

वर्तमान में ग्राहकों को पीएनबी के एटीएम से महीने में कितने भी वित्तीय और गैर-वित्तीय लेन-देन करने पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है. हालांकि नया नियम लागू होने के बाद से यह सुविधा समाप्त हो जाएगी.

पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को जारी नोटिस में कहा, "पीएनबी एटीएम से पीएनबी ग्राहकों के लिए मुफ्त लेन-देन की संख्या और मुफ्त लेनदेन से अधिक लेनदेन पर शुल्क संशोधित किए गए हैं. 1 अक्टूबर 2017 से संशोधित शुल्क लागू होंगे.

बैंक ने कहा कि बचत/चालू/ओवरड्राफ्ट खाता धारकों पर महीने में पांच बार से अधिक लेनदेन करने पर 10 रुपये प्रति लेनदेन के हिसाब से शुल्क लगेगा. भले ही पीएनबी कार्ड धारक केवल पीएनबी एटीएम पर ही लेनदेन करे.

Advertisement

इस प्रकार, ग्राहकों को मुफ्त सीमा से अधिक वित्तीय लेन देन (एटीएम से पैसे निकालने) और गैर वित्तीय लेनदेन (मिनी स्टेटमेंट निकालने) करने पर शुल्क देना होगा. हालांकि बैंक ने कहा कि शेष राशि पूछताछ, निधि स्थानांतरण या ग्रीन पिन आवेदन जैसे गैर-वित्तीय लेन देन के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement