130 करोड़ रुपये की ड्रग्स की तस्करी मामले में ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह की मुसीबतें फिलहाल कम होती नजर नहीं आ रही हैं. उनके खिलाफ जांच का शिकंजा और कसता ही जा रहा है.
पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि ड्रग्स केस के आरोपी अनूप सिंह काहलो के साथ विजेंदर का संपर्क रहा है और पुलिस के पास इस बात को साबित करने के लिए पुख्ता सबूत हैं. दूसरी ओर, विजेंदर ने अपनी छुट्टी बढ़ाने के लिए गुहार लगाई है और 14 मार्च तक छुट्टी के लिए आवेदन भेजा है.
विजेंदर से सोमवार को पंचकुला में करीब 3 घंटे तक पूछताछ हुई थी. विजेंदर से खून और बाल के नमूने देने पर सहमति मांगी गई थी, लेकिन विजेंदर ने नमूने देने से इंकार कर दिया था. विजेंदर का कहना है कि उनके वकील ने नमूने नहीं देने की सलाह दी है.