पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी हमले में एसपी (डिटेक्टिव) बलजीत सिंह शहीद हो गए हैं. आतंकियों के हमले में एसपी समेत सात पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए.
आतंकियों ने सोमवार सुबह दीनापुर पुलिस थाने पर हमला किया था. आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस हमले में अब तक कुछ 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 8 पुलिसकर्मी, 2 कैदी और तीन नागरिक शामिल हैं.
सेना ने हमले का करारा जवाब देते हुए दो आतंकियों को मार गिराया है. सेना का ऑपरेशन जारी है.