पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार सुबह हुए आतंकी हमले से जहां पूरा देश सकते में है, वहीं सियासी जगत ने दहशतगर्दों के नापाक इरादों की कड़ी निंदा की है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यालय ने ट्विटर पर हमले की निंदा करते हुए मृतकों के परिवार को लेकर गहरी संवेदना प्रकट की है. राहुल गांधी ने लिखा है, 'उम्मीद करता हूं स्थिति जल्द ही नियंत्रण में होगी.'
My prayers are with the families of those of who lost their lives in the attack(2/2)
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 27, 2015
बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हमले को खुफिया एजेंसी की असफलता मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि अभी ऑपरेशन चल रहा है. सरकार की अपनी नजर है. अभी ज्यादा कुछ बोलना सही नहीं है. घटना निंदनीय है और इस पर सियासत नहीं होनी चाहिए.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, 'दिल्ली सरकार पंजाब के साथ हर मुश्किल घड़ी में खड़ी है.'
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी ट्विटर पर हमले की निंदा की है. उन्होंने लिखा कि पंजाब में हमला जम्मू के सीमवर्ती इलाकों में पिछले दिनों हुए आतंकी हमलों की तर्ज पर हैं.
Will be very interested to see what emerges about the identity of the terrorists involved in the Gurdaspur attack this morning 1/2
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) July 27, 2015
The timing of the attack, methodology & location are all eerily similar to attacks in the border belt of Jammu 2/2
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) July 27, 2015
काग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान सीमा से आतंकियों ने देश में घुसपैठ कर हमला किया है, हमें पड़ोसी मुल्क के इरादों को लेकर नए सिरे से सोचने की जरूरत है. शर्मा ने कहा, 'हमें मारे गए लोगों के परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति है.'