पंजाब के फगवाड़ा में कुछ अज्ञात लोगों ने रविवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा कथित तौर पर तोड़ दी, जिसके चलते दलित समुदाय के सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए फगवाड़ा-होशियारपुर रोड पर यातायात बाधित कर दिया.
पलाहीगेट मोहल्ला पार्क में लगाई गई दलितों के मसीहा और भारतीय संविधान के निर्माता की प्रतिमा को रविवार सुबह क्षतिग्रस्त हालत में पाया गया. थाना प्रभारी परमसुनिल सिंह रंधावा ने बताया कि आईपीसी की धारा 295 के तहत अज्ञात दोषियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है, जिन्होंने प्रतिमा तोड़ी है. इस धारा के तहत किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से प्रार्थना स्थल को अपवित्र करने के मामले शामिल हैं.
जांच के बाद होगी गिरफ्तारी: पुलिस
पुलिस ने
बताया कि पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को पकड़ा जा रहा है. उन्होंने बताया, 'जांच के बाद गिरफ्तारी
होगी.' गुरु रविदास गुरुद्वारा के पास प्रदर्शनकारी जमा हुए और वहां से उन्होंने होशियारपुर रोड की ओर
मार्च करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने, क्षतिग्रस्त प्रतिमा को बदलने, शहर में लगे डॉ अंबेडकर की अन्य
प्रतिमाओं की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की.
-इनपुट भाषा