scorecardresearch
 

लड़की को शगुन में मिला हजार को नोट, तो कर दिया मंगेतर का कत्‍ल

शादी से दो दिन पहले मंगेतर को अपने ही घर में कथित रूप से जिंदा जला कर मार डालने वाली मॉडल से पूछताछ के बाद पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि दोनों की मंगनी के बाद लड़के के परिजनों ने मॉडल को शगुन के तौर पर मात्र एक हजार रुपये दिए थे और यही उसकी हत्या का कारण बन गया.

Advertisement
X

Advertisement

शादी से दो दिन पहले मंगेतर को अपने ही घर में कथित रूप से जिंदा जला कर मार डालने वाली मॉडल से पूछताछ के बाद पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि दोनों की मंगनी के बाद लड़के के परिजनों ने मॉडल को शगुन के तौर पर मात्र एक हजार रुपये दिए थे और यही उसकी हत्या का कारण बन गया.

जालंधर के शाहकोट इलाके के पुलिस उपाधीक्षक हरप्रीत सिंह बेनीपाल ने बताया कि मंगेतर मनजिंदर सिंह की हत्या के आरोप में पकड़ी गयी मॉडल कमलजीत कौर ने पुलिस को पूछताछ में जो जानकारी दी है वह चौंकाने वाली है.

उन्होंने बताया, ‘मनजिंदर आर्थिक तौर पर कमलजीत की अपेक्षा कमजोर था. मंगनी में शगुन के तौर पर कमलजीत को एक हजार रुपया मिला था. इसके बाद दोनों में अनबन हो गयी थी. लड़की ने कहा कि वह दोनों एक दूसरे से विवाह नहीं करेंगे और वह उसे छोड़ देगी. इस पर मनजिंदर ने कथित रूप से उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इसके बाद मॉडल और उसके परिजनों ने मिल कर उसे कथित रूप से जिंदा जला दिया था.

Advertisement

बेनीपाल ने बताया, ‘दोनों के परिवारों के बीच आर्थिक असमानता थी. मॉडल का कहना है कि शगुन में उसे सोने का कोई आभूषण नहीं मिला था. इसलिए परिवार के लोग ताना मारते थे. जब मॉडल ने उसे कहा कि वह मंगनी तोड देगी और अलग हो जाएगी तो मनजिंदर ने उसे कहा कि उसकी तस्वीरें उसके पास है जिसे वह इंटरनेट पर अपलोड कर देगा.’ परिजनों के अनुसार मनजिंदर फोटोग्राफर का काम करता था और उसी ने कमलजीत कौर को मॉडलिंग के क्षेत्र में आने में मदद की थी .

पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि कमलजीत कौर को मनजिंदर ने कहा कि उसकी मां विदेश में है और जब वह वापस आएगी तो उसे स्वर्ण आभूषण दिलवा देगा. इसके बाद कौर ने अपने भाई को मनजिंदर के घर भेजा तो उसने आकर बताया कि वह बहुत गरीब है. इसके बाद कौर रिश्ता तोड देने का दवाब बनाने लगी इस पर उसने फोटो अपलोड करने की बात कही थी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसके बाद 13 मार्च को कमलजीत ने मनजिंदर को अपने घर बुलाया और परिवार तथा नौकरों के साथ मिल कर उस पर लोहे के छड से हमला कर दिया. इसके बाद उसे उठा कर बाक्स वाले बेड में रख कर उसमें आग लगा दी तथा राख को पास के नहर में बहा दिया था.

Advertisement

उन्होंने बताया, ‘इस सिलसिले में कमलजीत कौर, उसकी मां अविनाश कौर, भाई दीप इंदर दास तथा नौकर रामू को पुलिस ने 31 माई को गिरफ्तार कर लिया जबकि इस मामले में कमलजीत का पिता गुरदरश सिंह तथा एक अन्य नौकर मेवा अभी भी फरार हैं.’ इससे पहले 13 मार्च को जिले के पंधेर गांव निवासी मंजिंदर जब लापता हुआ तो इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया था. बाद में प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मामले में 26 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की थी.

प्राथमिकी में मनजिंदर सिंह के पिता लहेंबर सिंह ने कहा था कि मनजिंदर का विवाह जिले के बडा पिंडगांव निवासी तथा मॉडल कमलजीत कौर के साथ तय हुआ था. विवाह से दो दिन पहले 13 मार्च को उनका बेटा लापता हो गया था.

लहेंबर के अनुसार दोनों एक दूसरे को एक साल से अधिक समय से जानते थे और कोर्ट मैरिज करने वाले थे. उसके मोबाइल का अंतिम लोकेशन बडापिंड था उसके बाद से फोन बंद हो गया था.

Advertisement
Advertisement