सीआईएसएफ के अधिकारियों ने मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री का वॉलेट और अन्य वस्तुएं चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों ने बताया कि चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर कटक निवासी सुमंत्र दत्ता (32) ने स्टेशन नियंत्रक को बताया कि स्टेशन परिसर में शौचालय का शुल्क चुकाते वक्त उसका वॉलेट किसी ने चुरा लिया, जिसमें 1600 रुपये, एटीएम कार्ड और एयर टिकट था.
सीआईएसएफ की टीम ने दत्ता को सीसीटीवी फुटेज दिखा, जिसके बाद हाउसकीपिंग स्टाफ के तौर पर काम कर रहे 25 वर्षीय नरेश कुमार की पहचान की गई. सीआईएसएफ का एक अधिकारी स्टेशन के बाहर गया और बाजार में मौजूद कुमार को पकड़ लिया गया.
पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वॉलेट से पैसे निकालने के बाद उसने परिसर में अन्य चीजें छोड़ दी, जिसे सीआईएसएफ के कर्मियों ने ढूंढ़कर दत्ता को सौंप दिया है.
इनपुट: भाषा