बलात्कार की असफल कोशिश औऱ फिर हत्या करने वाले आईआईटी के छात्र पुष्पम कुमार सिंन्हा के बारे में पुलिस ने चौकाने वाले खुलासे किये हैं.
पुलिस के मुताबिक अब तक की छानबीन से पता चला है कि आईआईटी का पीएचडी स्कॉलर पुष्पम शादी नहीं होने की वजह से काफी दुखी था. पुष्पम के कमरे की दीवारों पर अश्लील तस्वीरे मिली हैं. पुलिस के मुताबिक पुष्पम के कमरे की दीवार पर ये भी लिखा था कि वो आज काम खत्म कर देगा. पुलिस इस लाइन को वाकये से जोड़कर देख रही है.