यूक्रेन के क्षेत्र क्रीमिया को रूस में शामिल करने के लिए कदम उठाने के बाद रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को फोन कर पूरी स्थिति के बारे में बताया.
सिंह ने राष्ट्रों की एकता और क्षेत्रीय अखंडता पर भारत के रुख का उल्लेख किया और उम्मीद जताई कि इस मुद्दे का राजनयिक समाधान निकाल लिया जाएगा.
प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि सभी पक्ष संयम बरतेंगे और एक ऐसा राजनयिक एवं राजनीतिक समाधान तक पहुंचने के लिए रचनात्मकता के साथ काम करेंगे जिससे क्षेत्र के सभी देशों के वैधानिक हितों की रक्षा हो. इसके अलावा यूरोप एवं इसके बाहर लंबे समय के लिए शांति एवं स्थिरता कायम हो.
क्रीमिया पर अपने कदम को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ने की आशंका के बीच पुतिन ने आज भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे प्रधानमंत्री को फोन किया और यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की.