जम्मू-कश्मीर के कटड़ा स्टेशन पर 18 अक्टूबर को एक 15 फीट लंबा अजगर देखा गया, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए. अजगर भीड़ भरे स्टेशन पर एक खंभे से लिपटा हुआ था. अजगर के दिखते ही लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी और स्थानीय लोगों की मदद से वन विभाग की टीम ने इस विशाल अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया.
इस अजगर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है, लेकिन इसके साथ कुछ गलत जानकारी दी जा रही है और भारतीय रेल का मजाक भी उड़ाया जा रहा है. कुछ लोग इस वीडियो को मुंबई के स्टेशन का बता रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बुलेट ट्रेन के नाम पर अजगर भाई भी रेलवे स्टेशन पर आ गए.
बुलेट ट्रेन के नाम पर अजगर भाई भी रेलवे स्टेशन पर 😝😝
भारतीय रेल.....😂😂 pic.twitter.com/32TqvE6hlt
— Mahesh AAP (@mjdoshi) October 29, 2017
वहीं कुछ लोग इस अजगर की विशालता की वजह से इसे एनाकोंडा बता रहे हैं. आप बता दें कि एनाकोंडा दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है और वीडियो में दिख रहा खंभे से लिपटा ये विशाल जीव अजगर है.