हवाई सफर पर खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा. कोलकाता एयरपोर्ट पर बीती देर रात उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब कतर एयरलाइंस टेक ऑफ की तैयारी कर रहा था.
कतर एयरलाइंस का एक विमान कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पानी के एक टैंकर से टकरा गया. विमान में 103 लोग सवार थे. यह घटना बुधवार देर रात की है.
बड़ा हादसा उस समय टल गया जब सुबह 3 बजे विमान हवाई अड्डे पर टेक ऑफ की तैयारी कर रहा था और इस बीच विमान एक टैंकर से टकरा गया. टैंकर से टकराने की वजह से विमान के निचले हिस्से को नुकसान पहुंचा है.
विमान में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. विमान को मरम्मत के लिए ले जाया गया है. इस विमान को कोलकाता से दोहा के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन इससे पहले ही यह घटना घट गई.
मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.