scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR में भूकंप से दहशत, इमारतों और ऑफिस से बाहर निकले लोग

दिल्ली एनसीआर में मंगलवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के बाद लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने ऑफिस और घरों से बाहर निकल आए.

Advertisement
X
भूकंप के झटकों के बाद बाहर निकले लोग
भूकंप के झटकों के बाद बाहर निकले लोग

Advertisement

  • भूकंप के झटके 4 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए
  • पीओके के जाटलान इलाके में भूकंप का केंद्र

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के बाद लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने ऑफिस और घरों से बाहर निकल गए. दिल्ली के साथ-साथ कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके 4 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए.

भूकंप के झटकों के बाद सड़कों पर लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान लोगों के बीच भूकंप चर्चा का विषय बन गया. करीब आधे घंटे तक लोग ऑफिस के बाहर खड़े रहे. नोएडा फिल्म सिटी, इंडस्ट्रियल एरिया, सेक्टर-18 मार्केट एरिया में भूकंप के झटके बाद दहशत फैल गई थी.

वहीं, दिल्ली-एनसीआर में बहुमंजिला इमारत में रहने वाले आनन फानन में फ्लैट से निकलकर बाहर आ गए. इस बीच ऊंची-ऊंची इमारतों में रहने वालों लोगों के बीच दशहत का माहौल रहा. फ्लैट के बाहर और पार्कों में लोगों की भीड़ दिखी. शुरुआती खबरों के मुताबिक भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. पीओके के जाटलान इलाके में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है.

Advertisement

इससे पहले 2005 में भी जम्मू-कश्मीर में ऐसा ही तेज भूकंप आया था. उसमें कश्मीर में काफी नुकसान हुआ था. उस समय रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.6 थी. जिसमें काफी लोगों की मौत हुई थी. 7.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर जहां इमारतें गिर जाती हैं वहीं 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन महसूस होता है.

Advertisement
Advertisement