बिहार के नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छोटकी कुलनी गांव में पांच लोगों की हत्या के मामले में स्थानीय अदालत ने 10 लोगों को दोषी करार दिया और 37 अन्य को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया.
अभियोजन सूत्रों ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीडी लाल ने 17 मार्च 1990 को छोटकी कुलनी गांव में पांच लोगों की हत्या एवं 10 अन्य को घायल करने के मामले में नौ लोगों को दोषी करार दिया और साक्ष्य के अभाव में 37 आरोपियों को बरी कर दिया.
उन्होंने बताया कि होलिका दहन के दिन रास्ते के विवाद को लेकर तड़के ढाई बजे एक ही समुदाय के पांच लोगों की हत्या कर दी गयी थी.
इस मामले में सजा का एलान आज होना है. अदालत ने कुलनी गांव निवासी लड्डू यादव जागो यादव घुटन यादव सहदेव यादव, प्रकाश महतो, मनोज महतो धनेश्वर महतो शंकर महतो वालदेव महतो और जवाहर महतो को दोषी करार दिया.