scorecardresearch
 

बच्चे के सवाल पर बोले मोदी, '2024 तक रहूंगा PM तब तक खतरा नहीं'

शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के बच्चों से रूबरू हुए. इस मौके पर बच्चों ने अलग-अलग विषयों पर पीएम से सवाल किए. जिसपर उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब दिए.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के बच्चों से रूबरू हुए. इस मौके पर बच्चों ने अलग-अलग विषयों पर पीएम से सवाल किए. जिसपर उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब दिए.

Advertisement

मैं पीएम कैसे बन सकता हूं?
मणिपुर से एक छात्र ने पीएम से पूछा कि वह पीएम कैसे बन सकता है. इस पर प्रधानमंत्री ने जवाब दिया कि 2024 की तैयारी शुरू करो. तब तक मुझे कोई खतरा नहीं. संविधान यह अधिकार देता है कि देश का कोई भी नागरिक पीएम बन सकता है. उसे बस हिंदुस्तान वालों का दिल जीतना होगा. समर्थन हासिल करना होगा. फिर एक दिन आप मेरी जगह होंगे. वैसे जिस दिन आप शपथ ग्रहण करेंगे मुझे बुलाइएगा जरूर.

अगर आप टीचर होते तो किन बच्चों पर ज्यादा ध्यान देते?
तिरुअनंतपुरम से एक छात्रा के सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'शिक्षक के लिए हर बच्चा एक समान होता है. शिक्षक मां की तरह होते हैं. जैसे एक मां के लिए उसके सभी बच्चे बराबर के प्यार के भागीदार होते हैं. कुछ ऐसा ही हाल शिक्षक का भी होता है. हर विद्यार्थी के साथ समान व्यवहार. चाहे वह पढ़ने में अच्छा हो या खराब. हर बच्चे को बराबर प्यार. मैं भी कुछ ऐसा ही करता.'

Advertisement

क्या आप बचपन में शरारत करते थे?
लेह के बच्चों द्वारा पूछे गए इस सवाल के जवाब में मोदी ने कहा, 'बिल्कुल, मैं भी आपकी तरह बचपन में शरारती था. हम जब अपने मित्रों के साथ शादियों में जाते तो शहनाई बजाने वाले को इमली दिखाते थे. आप जानते हैं न कि इमली दिखाने से मुंह में पानी आ जाता है. इसलिए शहनाई बजाने वालों को दिक्कत होती थी. इसके अलावा भी हमने कई शरारत की थी.'

Advertisement
Advertisement