scorecardresearch
 

पठानकोट हमला: NIA ने फिर की सलविंदर, उनके कुक से पूछताछ

पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले को लेकर एएनआई ने शुक्रवार को एक बार फिर गुरदासपुर एसपी सलविंदर सिंह और कुक मदन गोपाल से पूछताछ की.

Advertisement
X

Advertisement

पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले को लेकर एएनआई ने शुक्रवार को एक बार फिर गुरदासपुर एसपी सलविंदर सिंह और कुक मदन गोपाल से पूछताछ की.

एसपी सलविंदर सिंह और उनके कुक को एएनआई के दिल्ली ऑफिस में बुलाया गया, जहां उनसे पूछताछ हुई. 2 जनवरी को पठानकोट के एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही एसपी सलविंदर शक के घेरे में हैं.

इस बीच खबर है कि पाकिस्तान की संयुक्त जांच टीम 27 मार्च को पठानकोट हमले सें संबंधी जांच के लिए दिल्ली पहुंचेगी. 28 तारीख से पठानकोट में जांच शुरू कर दी जाएगी. JIT टीम पांच दिन के कार्यक्रम पर भारत आ रही है. सूत्रों के अनुसार, जांच के लिए भारत आ रही जेआईटी को तकनीकी एरिया में नहीं जाने दिया जाएगा. साथ ही उन्हें एसपी सलविंदर सिंह और उनके कुक से भी पूछताछ नहीं करने दी जाएगी.

Advertisement

28 मार्च को एनआईए पाक से आ रही जांच टीम को पूरे हमले और सबूतों और के बारे में जानकारी देंगी. एनआईए अब तक की गई जांच की जानकारी भी JIT को देगी.

Advertisement
Advertisement