कश्मीर में टेरर फंडिंग के मामले पर अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी के बेटे नसीम गिलानी से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की पूछताछ चल रही है. नसीम से सोमवार सुबह एनआईए के मुख्यालय में पूछताछ शुरू की गई. इससे पहले भी NIA नसीम गिलानी से तीन बार पूछताछ कर चुकी है.
हुर्रियत नेताओं तक पैसे पहुंचाने का काम
सूत्रों के मुताबिक कश्मीर के बड़े बिजनेस मैन जहूर वताली ने NIA को जानकारी दी है कि नसीम गिलानी किस तरीके से पाकिस्तान से होने वाली टेरर फंडिंग का हिस्सा था. जहूर वताली पाकिस्तान उच्चायोग से पैसे लेकर कश्मीर में हुर्रियत के बड़े नेताओं तक पहुंचाने का काम करता था.
जहूर वताली का कबूलनामा
जहूर वताली ने गिलानी के बेटे नसीम गिलानी को PAK हाई कमीशन से मिलने वाले पैसे की बात NIA के सामने कबूली है. जहूर वताली दुबई से हवाला के जरिये आने वाले पैसे को हुर्रियत के टॉप लीडर तक पहुंचाने का काम भी करता था. NIA इसी सिलसिले में सैयद अलीशाह गिलानी के बेटे नसीम गिलानी से पूछताछ कर रही है.
जहूर वताली के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी
कश्मीर में राजनीतिक पार्टियों से लेकर अलगाववादी नेताओं तक पहुंच रखने वाले कारोबारी जहूर वताली को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था. तभी से एनआईए की टीम उससे पूछताछ कर रही है. एनआईए को पता चला है कि दिल्ली और पंजाब के अलावा यूके और दुबई में भी जहूर वताली की करोड़ों की प्रॉपर्टी मौजूद है.
'आज तक' के ऑपरेशन के बाद शुरू हुई थी कार्रवाई
बता दें कि 'आज तक' ने ऑपरेशन हुर्रियत के जरिए कश्मीर में आतंकी फंडिंग को बेनकाब किया था. इसके बाद आतंकी फंडिंग के आरोप में कई अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया गया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने करीब 20 दिनों तक अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की थी. बताया जा रहा है कि पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं, जिसको लेकर NIA की जांच जारी है.