देश में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने के बाद के हालातों से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को एटीएम खुलने का दूसरा दिन है लेकिन शुक्रवार को मची अफरातफरी के बाद आज भी एटीएम मशीनों पर भारी भीड़ उमड़ने की आशंका है. दिल्ली में बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर रात 1 बजे से लगी लंबी लाइन. इसमें लोकल अकाउंट होल्डर्ज नोट बदलवाने के लिए लगे हैं.
दिल्ली-एनसीआर और मुंबई समेत तमाम शहरों में शनिवार की सुबह बैंक खुलने से पहले ही लोगों की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गईं. दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा के बाहर बीती रात 1 बजे से ही लोगों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी. इसमें लोकल अकाउंट होल्डर्ज नोट बदलवाने के लिए लगे हुए हैं. मुंबई में एसबीआई बैंक के बाहर लोग लंबी कतारों में दिखें.
शुक्रवार को खुले 40% एटीएम, मची अफरातफरी
आपको बता दें कि शुक्रवार को कुछ जगहों पर एटीएम खोले गए थे लेकिन दूसरे बैंक के कार्ड धारक किसी और बैंक के एटीएम से रुपये निकाल पाने में असमर्थ दिखे, जिससे एक तरफ लोगों में भारी खीज नजर आई तो दूसरी तरफ बैंकों में रुपये बदलने को लेकर भी भीड़ में कोई खास कमी नहीं दिखी. शुक्रवार को करीब 40 फीसदी एटीएम मशीनें ही काम कर रहीं थी.
आरबीआई और सरकार की बैठक आज
कैश की कमी होने के बाद लोगों को हो रही असहूलियत को आसान करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने शनिवार को रिजर्व बैंक के साथ बैठक बुलाई है. बाजार में नई करंसी तो उतार दी गई है लेकिन तेजी से इसका संचार न होने की वजह से लोगों को लेन-देन में भारी दिक्कतें आ रही हैं. सराकर और आरबीआई बैठक कर इसी परेशानी का हल निकालने की कोशिश करेंगे.
रांची के अस्पताल में मिल रहा मुफ्त इलाज
कैश को लेकर देशभर में मची हलचल के बीच रांची के एक अस्पताल में लोगों को मुफ्त इलाज दिया जा रहा है. हार्ड कैश को लेकर लोगों को हो रही दिक्कत को समझते हुए अस्पताल ने बेहद संवेदनशीलता दिखाई है. अस्पताल के डॉ. चंदन कुमार ने कहा, 'मुझे लगता है कि पीएम मोदी ने एक बोल्ड कदम उठाया है. इसलिए 10 नवंबर से 13 नवंबर तक लोगों को मुफ्त इलाज दिया जाएगा.'
I think PM Modi has taken a bold step. So, facilities are free here from 10 Nov-13 Nov to ensure hassle free treatment: Doctor,Chandan Kumar pic.twitter.com/StLPJB7Z2u
— ANI (@ANI_news) November 12, 2016