सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण संबंधी बिल को राज्यसभा में पेश कर दिया गया है. लेकिन इसे लेकर खड़ा हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.
इस बिल को राज्यसभा में पेश तो कर दिया गया पर सपा के विरोध के कारण सदन सुचारू ढंग से नहीं चल पा रहा है.
गुरुवार को भी आरक्षण देने संबंधी विधेयक पर सपा सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक भोजनावकाश के बाद दो बार स्थगित करना पड़ा. इसके बाद उप सभापति ने सपा सदस्य अरविंद कुमार सिंह से सदन छोड़ कर जाने को कहा.
सपा सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने सदन से जाने से इनकार किया लेकिन बाद में सदन से बाहर चले गये. सदन की बैठक इसी मुद्दे पर पन्द्रह मिनट के लिए तीसरी बार स्थगित हुई.
इसके बाद पदोन्नति में आरक्षण संबंधी विधेयक को असंवैधानिक बताते हुए सपा सदस्यों ने राज्यसभा से वाकआउट किया.