अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की उपस्थिति में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को एक बार फिर कश्मीर मुद्दा उछाला और कहा कि उनका देश भारत के साथ लगातार वार्ता चाहता है.
भारत-पाक वार्ता में गतिरोध के बाद पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों से भारत को नाराज करने वाले कुरैशी ने कहा कि भारत के साथ सतत वार्ता और कश्मीर विवाद का उचित हल अमेरिका और पाकिस्तान के संयुक्त हित का हिस्सा है. उन्होंने क्लिंटन के साथ रणनीतिक बातचीत के उद्घाटन भाषण में कश्मीर और भारत का जिक्र किया.
कुरैशी ने इस क्षेत्र में दोनों देशों के परस्पर हितों की चर्चा करते हुए कहा, ‘दरअसल हमारा दृष्टिकोण मौजूदा माहौल में संयुक्त हित से संचालित है और उसमें चरमपंथ और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष भी शामिल हैं.’ हालांकि, कुरैशी और क्लिंटन के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कश्मीर और भारत का जिक्र नहीं किया गया. राजनयिक सूत्रों के अनुसार रणनीतिक वार्ता के दौरान क्लिंटन ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि भारत पाक वार्ता जारी रहे ताकि लंबित मुद्दों का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान हो.
कुरैशी ने क्लिंटन को भारत के विदेश मंत्री के साथ 15 जुलाई को उनकी वार्ता के बारे में बताया जिसके बाद उन्होंने यह टिप्पणी की. सूत्र ने कहा, ‘विदेश मंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया कि अमेरिका की इस बात में दिलचस्पी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता प्रक्रिया जारी रहे.’