महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री आर. आर. पाटिल एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर विवाद में घिर गए हैं. इस बार उन्होंने मुंबई में हुई आतंकी घटना के बारे में कहा है कि बड़े शहरों में ऐसी छोटी-छोटी घटनाएं तो होती ही रहती हैं.
पाटिल एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि क्या मुंबई में हुआ आतंकी हमला खुफिया तंत्र की विफलता है, तो उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है. इतने बड़े शहर में कोई छोटा हादसा हो जाता है, तो यह पूरी की पूरी खुफिया तंत्र की विफलता नहीं है."
बहरहाल, पाटिल के इस बयान को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. यह विवाद और तूल पकड़ने की अटकल लगाई जा रही है.