scorecardresearch
 

यौन उत्पीड़न में फंसे TERI के महानिदेशक पचौरी ने वापस ली अपनी जमानत याचिका

'द एनर्जी ऐंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट' (टेरी) के महानिदेशक आरके पचौरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप है. इस बाबत पचौरी ने हाई कोर्ट में दायर अपनी जमानत याचिका वापस ले ली है. पचौरी मामले में राहत के लिए निचली अदालत का रुख कर सकते हैं.

Advertisement
X
आरके पचौरी
आरके पचौरी

'द एनर्जी ऐंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट' (टेरी) के महानिदेशक आरके पचौरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप है. इस बाबत पचौरी ने हाई कोर्ट में दायर अपनी जमानत याचिका वापस ले ली है. पचौरी मामले में राहत के लिए निचली अदालत का रुख कर सकते हैं.

Advertisement

पचौरी की ओर से न्यायमूर्ति एस पी गर्ग के समक्ष दायर जमानत याचिका को सूची से हटा दिया गया था क्योंकि उन्हें राहत के लिए निचली अदालत से संपर्क करना है. हाईकोर्ट स्टाफ ने कहा कि पचौरी की जमानत याचिका को गलती से अधिसूचित कर दिया गया था, क्योंकि उन्हें 23 फरवरी तक के लिए अंतरिम सुरक्षा देते हुए न्यायाधीश ने पहले ही उनसे नियमित जमानत के लिए निचली अदालत का रुख करने के लिए कह दिया था.

जांच के दौरान पुलिस के हिरासत में लिए जाने के डर से अग्रिम जमानत के लिए पचौरी ने उच्च न्यायालय का रुख किया था. इसके बाद न्यायमूर्ति गर्ग ने 19 फरवरी को पचौरी को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा मुहैया कराई थी. इससे पहले आदेश जारी करते हुए अदालत ने उनके आवेदन का निबटारा कर दिया था. उसके बाद पचौरी को जमानत याचिका लेकर निचली अदालत के न्यायाधीश के सामने जाना है.

Advertisement

उच्च न्यायालय ने 19 फरवरी को अपने पूर्व के आदेश में बदलाव कर दिया, जिसमें मीडिया घरानों को द एनर्जी ऐंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) के महानिदेशक राजेंद्र कुमार पचौरी के खिलाफ शहर के एक थिंकटैंक की शोध विश्लेषक द्वारा लगाए गए आरोपों को छापने से रोका गया था. मीडिया को इस मामले के बारे में छापने से रोकने के आदेश की मांग करने वाले पचौरी ने सभी आरोपों से इंकार किया और कहा कि वह हैकिंग के शिकार रहे हैं.

याद रहे कि पचौरी पर महिला कर्मचारी के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है.

Advertisement
Advertisement