कैलिफोर्निया में रात के समय आयोजित रेगिस्तान दौड़ प्रतियोगिता में एक प्रतियोगी ने अपने ट्रक पर नियंत्रण खो दिया और दर्शकों की भीड़ में जा घुसा जिससे आठ लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 17 अन्य घायल हो गये.
अधिकारियों ने बताया कि कल ल्यूसर्न वैली सिटी के पास सोगी ड्राई लेक बेड के मोजवे डेजर्ट में आयोजित एक वाषिर्क कार्यक्रम के दौरान यह हादसा हुआ.
कैलिफोर्निया राजमार्ग गश्तीदल के प्रवक्ता जोकिन जुबैटा ने बताया, ‘‘17 लोग घायल हैं जिनमें से छह की हालत गंभीर बनी हुई है. मारे गये आठ लोगों में से 7 की पहचान हो गई है.’’ दमकल विभाग के अधिकारी टिम फ्रैंक ने संवाददाताओं को बताया कि घायल लोगों में कम से कम चार लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है और इन्हें एयर एम्बुलेंस से नजदीकी ट्रामा सेंटर ले जाया गया है.
एनबीसी की खबरों के मुताबिक मारे गये लोगों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच है.