scorecardresearch
 

भारतीय छात्रों पर नस्ली हमले अस्वीकार्य: ऑस्ट्रेलिया

भारतीय छात्रों पर लगातार हो रहे हमले से भारत में देश की छवि खराब होने की बात स्वीकार करते हुए आस्ट्रेलिया ने आज कहा कि नस्ली हमले उसे अस्वीकार्य हैं.

Advertisement
X

भारतीय छात्रों पर लगातार हो रहे हमले से भारत में देश की छवि खराब होने की बात स्वीकार करते हुए आस्ट्रेलिया ने आज कहा कि नस्ली हमले उसे अस्वीकार्य हैं और इस तरह के अपराध को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. भारत में आस्ट्रेलिया के नवनियुक्त उच्चायुक्त पीटर वर्गीज ने कहा कि उनका देश भारत के साथ व्यापार, रक्षा और उर्जा क्षेत्र में अपने संबंधों को आगे ले जाने को उत्सुक है.

भारतीय मूल के राजनयिक ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को अपना परिचय पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस बीच, आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत के प्रीमियर जान ब्रूंबी ने आस्ट्रेलिया में पढ़ाई की इच्छा रखने वाले भारतीय छात्रों के भय को दूर करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराध को रोकने के लिए सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मैंने बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि नस्ली पूर्वाग्रह से संबंधित कोई भी अपराध मुझे बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है. एक कार्यक्रम को यहां संबोधित करते हुए उन्होंने विक्टोरिया में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की सुरक्षा के लिए हाल में सरकार की ओर से की गई कार्रवाई को भी रेखांकित किया. गौरतलब है कि विक्टोरिया में ही भारतीय छात्रों पर सर्वाधिक हमले हुए हैं.

Advertisement
Advertisement