scorecardresearch
 

भारतीयों पर नस्ली हमले की ब्रिटिश उच्चायुक्त ने निंदा की

अपने देश में भारतीयों पर हाल के नस्ली हमलों की निंदा करते हुए ब्रिटिश उच्चायुक्त रिचर्ड स्टैग ने कहा कि इस प्रकार की किसी भी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए.

Advertisement
X

अपने देश में भारतीयों पर हाल के नस्ली हमलों की निंदा करते हुए ब्रिटिश उच्चायुक्त रिचर्ड स्टैग ने कहा कि इस प्रकार की किसी भी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए.

घटना का दुहराव रोकने का प्रयास
उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में स्टैग ने कहा, ‘‘हम नस्ली भेदभाव में विश्वास नहीं रखते और नस्ल के आधार पर ऐसे हमलों की पुनरावृत्ति न हो हम इसके प्रयास करेंगे.’’ भारतीय छात्रों पर हाल में हुए ऐसे हमलों की निंदा करते हुए स्टैग ने कहा, ‘‘नस्ली भेदभाव के आधार पर भारतीय छात्रों पर ऐसे हमलों की मैं कड़ी निंदा करता हूं.’’

Advertisement
Advertisement